पुरुष पेयर ब्रिज में भारत ने जीता स्वर्ण, एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Webdunia
शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (15:14 IST)
जकार्ता। भारत के प्रणब बर्धन और शिबानाथ सरकार की जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में शनिवार को ब्रिज स्पर्धा के पुरुष युगल वर्ग में स्वर्ण पदक दिला दिया। ब्रिज के इस खेल में मिले स्वर्ण के साथ भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक 15 स्वर्ण जीतने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है।


भारत ने आखिरी बार 1951 में एशियाई खेलों के पहले संस्करण में 15 स्वर्ण पदक जीते थे। 60 वर्षीय बर्धन और 56 साल के सरकार की शीर्ष रैंक टीम ने पुरुष युगल ब्रिज स्पर्धा के स्वर्ण पदक मुकाबले में सर्वाधिक 384 अंकों के साथ स्वर्ण अपने नाम किया जो शनिवार के दिन मुक्केबाजी में अमित पंघल के बाद भारत का दूसरा स्वर्ण पदक रहा। इन खेलों में ताश के खेल में यह भारत का कुल तीसरा पदक है।

इससे पहले पुरुष टीम और मिश्रित टीमों ने दो कांस्य दिलाए हैं। इस स्पर्धा का रजत पदक चीन के लिक्शिन यांग और गांग चेन (378 अंक) ने जीता, जबकि कांस्य पदक हांगकांग के मैक फाई क्वोक तथा लाइ वाई कित (374) और इंडोनेशिया के 71 साल के हेंकी लासुत और 72 वर्षीय फ्रेड एडी मनप्पो (374) की टीमों को मिला।

ब्रिज की महिला युगल स्पर्धा में हेमा देवरा और मरियाने करमाकर की भारतीय टीम 349 अंकों के साथ सातवें नंबर पर रही, वहीं मिश्रित युगल में किरन नदार और बाचीराजू सत्यनारायण की टीम 333 अंकों के साथ पांचवें और हिमानी खांडेवाल तथा राजीव खांडेवाल की टीम 327 अंक लेकर सातवें पायदान पर रहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख