जकार्ता। भारत की मिश्रित जूडो टीम को शनिवार यहां क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी जिसके बाद 18वें एशियाई खेलों की जूडो स्पर्धा में उसकी चुनौती समाप्त हो गई।
भारतीय मिश्रित जूडो टीम को क्वार्टर फाइनल में कजाखिस्तान के हाथों 0-4 से एकतरफा शिकस्त मिली। भारत के विजय कुमार यादव पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग, हर्षदीप सिंह बरार पुरुषों के 90 किग्रा भार वर्ग, कल्पना देवी थोडम महिलाओं के 57 किग्रा भार वर्ग और गरिमा चौधरी 70 किग्रा भार वर्ग में कजाख खिलाड़ियों से अपने अपने मुकाबले हार गए।
हालांकि भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की थी और राउंड-16 में नेपाल को 4-1 से पराजित किया था। इसी के साथ भारत का इन एशियाई खेलों की जूडो स्पर्धा में बिना पदक के अभियान समाप्त हो गया। (भाषा)