Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 5 महीनों के उच्च स्तर पर, बैंक एवं वाहन शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 5 महीनों के उच्च स्तर पर, बैंक एवं वाहन शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी
, शुक्रवार, 12 मई 2023 (16:57 IST)
BSE: मुंबई। वैश्विक बाजारों (domestic markets) के कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजारों में शुक्रवार को बैंक एवं वाहन शेयरों में खरीदारी होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 5 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 123.38 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 62,027.90 अंक पर बंद हुआ। यह 12 दिसंबर, 2022 के बाद सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है।
 
हालांकि बाजार की शुरुआत कमजोर रही और एक समय यह 61,578.15 के स्तर पर गिर गया था। लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में वित्तीय एवं वाहन कंपनियों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 5 महीनों के उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 17.80 अंक यानी 0.1 प्रतिशत चढ़कर 18,314.80 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 1.92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज भी चढ़कर बंद हुए।
 
दूसरी तरफ पावर ग्रिड के शेयर में 2.67 प्रतिशत की तगड़ी गिरावट रही। एनटीपीसी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, सन फार्मा, इंफोसिस, एलएंडटी, कोटक बैंक, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में भी नरमी रही। एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

अमेरिकी बैंकों को लेकर चिंता बढ़ने और चीन से मांग में गिरावट ने एशियाई बाजारों को प्रभावित किया। हांगकाग का हैंगसैंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया को कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्की करीब एक प्रतिशत चढ़ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी तक पहुंचा महाकाल मन्दिर में दर्शन शुल्क, VIP कल्चर का मामला, मंदिर में बदइंतजामी को लेकर सोशल मीडिया पर छलका श्रद्धालु का दर्द