मुंबई। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते प्रतिबंधों की आशंका का निवेशकों की धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी देखी गई।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 444.83 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 56,679.48 पर था। इसी तरह निफ्टी 128.40 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 16,875.35 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 4 प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति और टाटा स्टील भी घाटे में थे। दूसरी ओर पॉवरग्रिड, एमएंडएम, डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी लाभ हरे निशान में थे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 190.97 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,124.31 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 68.85 अंक या 0.40 प्रतिशत टूटकर 17,003.75 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 715 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत बढ़कर 76.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।