Share bazaar: आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, Sensex 131 और Nifty 41 अंक फिसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (17:06 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों में मुनाफा वसूली से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 131 अंक टूटकर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया। निफ्टी (Nifty) भी 41 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक पर बंद हुआ।
 
निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 131.43 अंक यानी 0.16 प्रतिशत टूटकर 82,948.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 246.72 अंक चढ़कर नए शिखर 83,326.38 अंक पर पहुंच गया था।

ALSO READ: सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई, इन शेयरों में दिखी तेजी
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 63.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 25,482.20 अंक तक चला गया था।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 3-3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और टाटा मोटर्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर लाभ में रहे।

ALSO READ: शेयर बाजार नए शिखर पर, Sensex 1500 से ज्‍यादा अंक उछला, Nifty ने भी रचा इतिहास
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। हांगकांग में राष्ट्रीय अवकाश के कारण बाजार बंद रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख था।
 
वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन हल्का रहने के साथ घरेलू बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में नीतिगत दर में कटौती के निर्णय की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। बाजार नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहा है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को खरीदार रहे। उन्होंने 482.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।

ALSO READ: उजास एनर्जी : 2 रुपए के शेयर ने 1 साल में दिया 20,634 फीसदी रिटर्न, बाजार में यह क्या हो रहा है?
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.50 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स मंगलवार को 90.88 अंक चढ़कर 83,079.66 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 34.80 अंक की बढ़त के साथ 25,418.55 अंक के नए शिखर पर पहुंचा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More