Share bazaar: शुरुआती कारोबार में बाजार में आई गिरावट, Sensex 200 और Nifty 67.5 अंक टूटा
प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव
Share bazaar News: पिछले सत्र की रिकॉर्ड तेजी के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क (Equity benchmark) सूचकांक में गिरावट आई। एशियाई समकक्षों से कमजोर रुझानों के बीच मुनाफावसूली के कारण प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) गिर गए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200.03 अंक गिरकर 82,762.68 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 67.5 अंक गिरकर 25,321.40 अंक पर आ गया।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा गिरावट में रहीं। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और पॉवर ग्रिड के शेयर मुनाफे में रहे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में था। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7,695 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 398.13 अंक गिरकर 81,523.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 122.65 अंक टूटकर 24,918.45 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta