Share bazaar News: विदेशी कोषों की लिवाली और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी लौटी और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। बाद में निफ्टी (Nifty) 89.2 अंक उछलकर 25,445.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा तेजी रही। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाल निशान में आ गए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 71.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 83.87 पर : विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और विदेशी कोषों की लिवाली बढ़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 83.87 पर पहुंच गया।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति घोषणा इंतजार : विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार प्रतिभागी बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें ब्याज दरों में कटौती लगभग तय है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सक्रिय हस्तक्षेप के चलते रुपया एक अच्छी तरह से परिभाषित सीमा के भीतर स्थिर बना हुआ है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.89 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 83.87 के स्तर पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 5 पैसे चढ़ गया। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 83.92 पर बंद हुआ था।
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत गिरकर 100.85 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 71.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 2,364.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta