आईटी शेयरों में लिवाली व एफआईआई के पूंजी प्रवाह से सेंसेक्स 454 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (18:51 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और मुंबई में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex)  454 अंक से अधिक के लाभ में रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के ताजा पूंजी प्रवाह के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों- टीसीएस और इन्फोसिस में लिवाली से बाजार में मजबूती आई।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की शुरुआत अच्छी रही और यह 454.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत चढ़कर 72,186.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 529.98 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.70 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,929.40 अंक पर बंद हुआ।
 
विश्लेषकों के अनुसार चीन के बाजारों में तेजी आने से भी धारणा मजबूत हुई। सोमवार की भारी गिरावट के बाद चीनी बाजार 4 प्रतिशत तक उछल गए। इसका कारण एक सरकारी निवेश कोष का बयान है जिसमें उसने कहा कि वह शेयर खरीद बढ़ाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बाजारों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों से मिलने वाले हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में धारणा सकारात्मक रही और यह बढ़त में बंद हुआ। निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से पहले अपना निवेश कम करने को इच्छुक नहीं हैं। ऐसी संभावना है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति में नीतिगत दर को लेकर रुख उदार होगा। इससे बॉन्ड बाजार में धारणा मजबूत हुई।
 
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति की 3 दिन की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। समिति गुरुवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
 
भारती एयरटेल का तिमाही परिणाम लाभ में : भारती एयरटेल का तिमाही परिणाम बेहतर रहने से कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत से अधिक के लाभ में रहा। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 54 प्रतिशत उछलकर 2,442.2 करोड़ रुपए रहा है। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बैंक को छोड़कर सभी प्रमुख क्षेत्रों में लिवाली देखी गई। इससे दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी आई। बीएसई स्मॉलकैप 1.23 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि मिडकैप 1.06 प्रतिशत के लाभ में रहा।
 
एशिया और यूरोप के बाजार में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजार दोपहर के कारोबार में बढ़त में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 518.88 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स सोमवार को 354.21 अंक और निफ्टी 82.10 अंक के नुकसान में रहा था। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ, पाकिस्तान में घुसकर मारा, रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक

Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, लक्ष्य हासिल, ऑपरेशन अभी जारी

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

LIVE: लखनऊ में बनेगी विध्वंसक मिसाइल ब्रह्मोस, राजनाथ ने किया उत्पादन इकाई का शुभांरभ

सीजफायर के बाद भी इन मुद्दों को लेकर टेंशन में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान

अगला लेख
More