PayTM Shares : रिजर्व बैंक द्वारा दिए गए झटके के बाद भारतीय शेयर बाजारों में पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई है। आज भी इसके शेयरों में 20 प्रतिशत तक की गिरावट दिखाई दी। इससे कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।
बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपए पर पहुंच गए। एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपए पर रहे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 17,378.41 करोड़ रुपए घटकर 30,931.59 करोड़ रुपए हो गया।
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है।
आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में।
Edited by : Nrapendra Gupta