Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Share Bazaar में हाहाकार, Sensex 942 अंक लुढ़का, Nifty भी 24 हजार से नीचे उतरा

हमें फॉलो करें Share Bazaar में हाहाकार, Sensex 942 अंक लुढ़का, Nifty भी 24 हजार से नीचे उतरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 4 नवंबर 2024 (16:47 IST)
Share Market Today: विदेशी कोषों की निकासी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और बैंकों के शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स (Sensex) लगभग 942 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी (Nifty) 309 अंक फिसलकर 24,000 अंक से नीचे बंद हुआ।
 
विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अनिश्चितता और चीन में वृद्धि तेज करने के लिए नए प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद ने भारतीय बाजारों में बिकवाली बढ़ाने का काम किया।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 665 और Nifty 229 अंक फिसला
 
बीएसई और एनएसई में गिरावट : बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 941.88 अंक यानी 1.18 प्रतिशत गिरकर 78,782.24 अंक पर बंद हुआ, जो 6 अगस्त के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,491.52 अंक गिरकर 78,232.60 अंक पर आ गया था। हालांकि अंतिम कारोबारी घंटे में निचले स्तर पर खरीदारी आने से इस गिरावट पर थोड़ी लगाम लगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 309 अंक यानी 1.27 प्रतिशत गिरकर 23,995.35 अंक पर बंद हुआ। इस तरह निफ्टी 24,000 अंक से नीचे आ गया।ALSO READ: मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, 448 चढ़ा सेंसेक्स
 
विश्लेषकों ने कहा कि 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनिश्चितता और चीन में वृद्धि तेज करने के लिए नया प्रोत्साहन पैकेज आने की उम्मीदों ने भारतीय शेयरों में बिकवाली को गति दी। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी बाजार में धारणा को कमजोर किया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 211.93 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, ऐक्सिस बैंक और टाइटन में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे।
 
विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर महीने में भारतीय शेयर बाजार से 94,000 करोड़ रुपए (करीब 11.2 अरब डॉलर) की निकासी की, जो किसी भी महीने में अब तक का सबसे अधिक निकासी आंकड़ा है। घरेलू शेयर बाजार के उच्च मूल्यांकन और चीनी शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन के कारण ऐसा हुआ। चीन की एक संसदीय समिति की इस सप्ताह एक अहम बैठक होने वाली है। ऐसी अटकलें हैं कि सरकार इस बैठक में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बड़े खर्च की पहल को मंजूरी दे सकती है।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।ALSO READ: Stock Market : दिवाली पर शेयर बाजार में फूटा फुस्सी बम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 74.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.57 प्रतिशत बढ़कर 74.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई और एनएसई ने 1 नवंबर को दिवाली के अवसर पर 1 घंटे का विशेष 'मुहूर्त कारोबार' सत्र आयोजित किया था। इस दौरान सेंसेक्स 335.06 अंक चढ़कर 79,724.12 अंक पर और निफ्टी 99 अंक बढ़कर 24,304.35 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP: नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर सिर के पास जलता कोयला रखा, 3 लोग गिरफ्तार