Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Stock Market : दिवाली पर शेयर बाजार में फूटा फुस्सी बम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

हमें फॉलो करें Stock Market : दिवाली पर शेयर बाजार में फूटा फुस्सी बम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
मुंबई , गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 (17:07 IST)
share market crash on diwali 2024  : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की पैतृक कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म तथा माइक्रोसॉफ्ट दोनों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की लागत बढ़ने की चेतावनी देने से विश्व बाजार में आई गिरावट के दबाव के बीच स्थानीय स्तर पर साप्ताहिक वायदा सौदा निपटान के दिन गुरुवार को निवेशकों की आईटी, टेक, सर्विसेज, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी धड़ाम हो गए।
 
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 553.12 अंक अर्थात 0.69 प्रतिशत का गोता लगाकर ढाई माह के निचले स्तर 79,389.06 अंक पर बंद हुआ। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा, जिससे मिडकैप 0.34 प्रतिशत गिरकर 45,966.71 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 1.62 प्रतिशत की गिरावट लेकर 54,982.87 अंक पर आ गया।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 4026 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1264 में बिकवाली जबकि 2652 में लिवाली हुई वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां लाल जबकि अन्य 16 हरे निशान पर रही।
 
इस दौरान बीएसई के 15 समूहों का रुझान नकारात्मक रहा। इससे फोकस्ड आईटी 2.91, आईटी 2.55, टेक 2.34, सीडी 0.29, ऊर्ज 0.05, एफएमसीजी 0.55, वित्ती सेवाएं 0.49, ऑटो 0.27, बैंकिंग 0.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.93, तेल एवं गैस 0.01, रियल्टी 0.22 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत लुढ़क गए।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.75, जर्मनी का डैक्स 0.61, जापान का निक्केई 0.50 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत गिर गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.42 प्रतिशत की तेजी रही।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 103 अंक की तेजी के साथ 80,044.95 अंक पर खुला और यही इसका दिवस उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में लगातार गिरता हुआ काराेबार के अंतिम चरण में 79,287.93 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 79,942.18 अंक के मुकाबले 0.69 प्रतिशत लुढ़ककर 79,389.06 अंक रह गया।
 
इसी तरह निफ्टी भी नौ अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,349.85 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,372.45 अंक के उच्चतम जबकि 24,172.60 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,340.85 अंक की तुलना में 0.56 प्रतिशत कमजोर होकर 24,205.35 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टेक महिंद्रा 4.54, एचसीएल टेक 3.89, टीसीएस 2.80, इंफोसिस 2.48, एशियन पेंट 1.97, मारुति 1.59, आईसीआईसीआई बैंक 1.57, अडानी पोर्ट्स 1.45, भारती एयरटेल 1.34, एक्सिस बैंक 1.20, टाइटन 1.16, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.07, बजाज फाइनेंस 1.00, रिलायंस 0.84, टाटा मोटर्स 0.74, एसबीआई 0.23, टाटा स्टील 0.20 और एनटीपीसी 0.06 प्रतिशत शामिल रही, वहीं एलटी 6.38, पावरग्रिड 0.86, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.76 और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.71 प्रतिशत लाभ में रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LAC : दिवाली पर भारत-चीन के रिश्तों में घुलेगी मिठास, सैनिकों के एक-दूसरे को बांटी मिठाई