Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की

हमें फॉलो करें Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (10:17 IST)
Share bazaar News: शेयर बाजार (Share bazaar) में जैसी कि पहले से संभावना नजर आ रही थी और उसी अपेक्षानुरूप परिणाम मिले हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है और जैसी उम्मीद है, उसी प्रकार हुआ है। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) इस रेट कट की खबर के दम पर दमदार ऊंचाई के साथ खुले हैं।

 
भारत के बाजारों पर आज यूएस फेड के फैसले का तुरंत असर देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं। शेयर बाजार में बैंक निफ्टी भी नया शिखर छूने के करीब है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार उछाल है और एचडीएफसी बैंक ने 1711 रुपए के ऊपर आकर ट्रेड दिखाया है।

 
आज कैसा रहा बाजार : आज के दिन बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 410.95 अंकों या 0.50 फीसदी की 83,359.17 के लेवल पर हुई है और. एनएसई का निफ्टी 109.50 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 25,487.05 पर हुई है।
 
सेंसेक्स के शेयरों में तेजी : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और केवल 1 शेयर गिरावट में है। बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में जबर्दस्त उछाल से निवेशक उत्साहित हैं। सिर्फ बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट है।

 
निफ्टी में भी जबर्दस्त तेजी : बैंक निफ्टी में 53357 का लाइफटाइम हाई है और हो सकता है कि ये आज ही अपना ऑलटाइम हाई को पार कर ले जाए. बैंक निफ्टी ने ओपनिंग मिनटों में 53,353.30 का हाई बनाया है। बैंक निफ्टी के सारे शेयर उछाल पर हैं और एचडीएफसी बैंक 1 फीसदी से ज्यादा उछला है।

 
खुलने के 20 मिनट बाद बाजार का हाल : सेंसेक्स में 643.43 अंकों या 0.78 फीसदी की उछाल के बाद 83,591.66 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा है। युनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर आज भी नई ऊंचाई पर है और आंध्र प्रदेश की नई लिकर पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद लिकर रिलेटेड शेयरों में उछाल आने की उम्मीद है। एनएसई निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में उछाल है और केवल 6 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट में हैं। एनएसई निफ्टी इस समय 183.30 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 25,560.85 पर ट्रेड कर रहा है।  
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमपी- छत्तीसगढ़ के बाद अब महाराष्ट्र के इस शहर में लहराया फिलिस्तीनी झंडा