शर्मिला ने आपत्तिजनक पोस्ट पर शिकायत दर्ज कराई

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (00:07 IST)
हैदराबाद। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने ऑनलाइन और सोशल मीडिया पोस्ट में टॉलीवुड के एक लोकप्रिय अभिनेता के साथ नाम जोड़े जाने पर सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस तरह के अफवाह फैलाने में तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) का हाथ होने के भी आरोप लगाए, बहरहाल तेदेपा ने इन आरोपों से इंकार किया है।
 
 
हैदराबाद पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में शर्मिला ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जो उनके खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। वाईएसआर कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि इस तरह के अफवाह फैलाने में तेदेपा का हाथ है।
 
शर्मिला के आरोपों की निंदा करते हुए आंध्रप्रदेश की महिला विकास मंत्री पारीताला सुनीता ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट से तेदेपा का कोई लेना-देना नहीं है। सुनीता ने बयान जारी कर कहा कि न केवल शर्मिला बल्कि किसी भी महिला के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक पोस्ट की तेदेपा निंदा करती है।
 
पुलिस ने कहा कि आईटी अधिनियम और भादंसं की धारा 509 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) केसीएस रघुवीर ने बताया कि हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

शर्मिला ने बात करते हुए बताया कि अभिनेता के साथ अपना नाम जोड़े जाने को निहित स्वार्थों की खातिर फर्जी प्रोपेगंडा करार दिया। उन्होंने कहा कि आम चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम

Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा

live : पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

अगला लेख
More