पुरानी रंजिश के चलते युवक को दी तालिबानी सजा, मुंह काला कर गांव में घुमाया

अवनीश कुमार
रविवार, 19 सितम्बर 2021 (15:07 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में थाना सट्टी के अंतर्गत एक युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में गांव की एक महिला ने अपने घर में पड़ोसी युवक को तालिबानी सजा देते हुए उसके साथ मारपीट की और फिर मुंह काला कर चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया और फिर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल हो रहे वीडियो की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए युवक की मां की तहरीर पर कालिख पोतने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला : कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के अफसरिया की मडैया गांव निवासी गीता देवी ने बताया कि बेटा अनूप कुमार गुजरात की एक प्राइवेट फैक्टरी में नौकरी करता है।बीमार होने पर वह बुधवार को गुजरात से गांव लौटा था।शुक्रवार को वह बीमारी की हालत में चारपाई पर लेटा था।

तभी पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले जानकी प्रसाद की पत्नी और उसकी दो बेटी मेरे घर में आए और मेरी बहू के साथ मारपीट और छेड़खानी करते हुए मेरे बेटे को अपने घर ले जाकर मारपीट की और मुंह काला कर चप्‍पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।

आरोपी महिला ने युवक पर लगाया आरोप : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आरोपी महिला ने पीड़ित युवक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अनूप ने उसकी बेटी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। दो दिन पूर्व वह सूरत से गांव आया था और दोबारा फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था।जिससे वह परेशान थी।

जिसको लेकर कई बार पुलिस से भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जो भी आरोप मेरे ऊपर लगा रहे हैं, वह सभी गलत हैं। जबकि खुद उनकी गैरमौजूदगी में उनके घर में घुस आया था और बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब बेटी ने शोर मचाया तब हम लोग घर के अंदर आए और रंगेहाथों अनूप को पकड़ लिया था।

क्या बोले थाना प्रभारी : थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो का संज्ञान लेते हुए जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते युवक को अपमानित करने के लिए यह किया गया है। पीड़ित युवक की मां की तहरीर के आधार पर महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More