लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि आज के यूपी में गुंडे अपराध करने से पहले 100 बार सोचते हैं।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में गुंडों और माफिया का राज चलता था, लेकिन आज गुंडों और अपराधियों में सरकार का खौफ है। वे अपराध करने से पहले 100 बार सोचते हैं।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गरीबों की योजनाओं में रोड़े अटकाए जाते थे। पहले राजकाज भ्रष्टाचारियों के हवाले था। लोग डरकर अपने घरों में ही रहते थे। लेकिन योगी राज में आज यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
दरअसल, पीएम मोदी आज अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उन्होंने राजा महेन्द्र प्रताप को याद करते हुए उनकी सराहना की तथा उनसे प्रेरणा लेने की बात कही, वहीं उन्होंने राजा महेन्द्र प्रताप के बहाने यूपी के जाट मतदाताओं को भी साधने की कोशिश की। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।