जुंबा डांस पर योगी सरकार सख्त, जांच करने कानपुर देहात पहुंचे डीआईजी जेल

अवनीश कुमार
बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (18:16 IST)
कानपुर देहात जेल में बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे के जुंबा डांस पर योगी सरकार सख्त हो गई है। शासन ने जेल प्रशासन से इस पर रिपोर्ट मांगी है।जिसको लेकर लखनऊ से डीआईजी जेल कानपुर देहात पहुंचे और जेल में वीडियो कैसे बना और कैसे बाहर वायरल हो गया।इन बिंदुओं पर जेल प्रशासन से जवाब-तलब किया है।

जेल प्रशासन ने ही दिया था वीडियो : कानपुर देहात के माती जेल पहुंचे डीआईजी जेल आरएस छवि ने बताया कि कल (मंगलवार) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जो कि मीडिया पर भी चल रहा था।उसी संबंध में कानपुर देहात के माती स्थित कारावास में जांच के लिए आया हूं।

उन्होंने बताया कि यह वीडियो किसी ने बनाया नहीं है,बल्कि यह वीडियो जेल में हो रहे कार्यक्रम के तहत बनाकर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी जेल प्रशासन के द्वारा मीडिया कर्मियों को भी दी गई थी।

वीडियो का बाहर आना और कैदियों की पहचान जनता के बीच कराना, ऐसे कई बिंदु हैं,जिस पर मैं जांच कर रहा हूं।इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी जांच के दौरान जो भी रिपोर्ट तैयार करूंगा,उस रिपोर्ट से आप लोगों को जल्द ही अवगत कराया जाएगा।


जुंबा डांस का वीडियो हुआ था वायरल : कानपुर जेल में तीन दिवसीय योग शिविर लगा था।इस शिविर में कई अन्य महिला बंदियों के साथ बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे भी शरीक हुईं। खुशी ने योग क्लास के दौरान एक गाने पर जुंबा डांस किया। जुंबा डांस और योग शिविर का वीडियो भी बनाया गया।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।इस वीडियो में खुशी दुबे महिला बंदियों को जुंबा डांस सिखाते और ध्यान लगाते नज़र आ रही है।वीडियो वायरल हुआ तो इस पर कानपुर प्रशासन से लेकर लखनऊ सचिवालय तक हड़कंप मच गया था। बाद में पूरे मामले का संज्ञान प्रदेश सरकार ने लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे।

क्या था बिकरू कांड : 2 जुलाई 2020 की आधी रात को बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे ने डीएसपी और एसओ समेत आठ पुलिसवालों को शहीद कर दिया था।खुशी दुबे, जो कि इस कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्नी है।जो कि बिकरू कांड में दोषी पाई गई है और इस समय कानपुर देहात के माती जेल में बंद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More