अनुच्छेद 35 ए : मलिक ने विरोध प्रदर्शन का किया नेतृत्व

Webdunia
शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (21:48 IST)
श्रीनगर। संविधान के अनुच्छेद 35-ए को समाप्त करने के लिए राजनीति से प्रेरित कदम उठाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक के नेतृत्व में शुक्रवार को यहां अलगाववादी संगठनों के नेताओं के समूह (जेआरएल) की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
 
 
मस्जिदों में जैसे ही जुमे की नमाज खत्म हुईं, मलिक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जेआरएल कार्यकर्ता श्रीनगर के मैसुमा में सड़कों पर उतर आए। कानून के तहत अनुच्छेद 35-ए में किसी प्रकार के बदलाव की स्थिति में आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर मलिक ने लोगों से अनुच्छेद 35-ए के मुद्दे पर जेआरएल की ओर से घोषित हर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
 
उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों को सर्वसम्मति से इस मुद्दे पर अपनी गंभीर और तत्काल चिंता व्यक्त करनी चाहिए, क्योंकि इसके कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों के अस्तित्व पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रदर्शनकारी बाद में शांतिपूर्वक अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस बीच अलगाववादियों ने अनुच्छेद 35-ए को रद्द करने के कथित प्रयासों के विरोध में 26 अगस्त से 2 दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।
 
उच्चतम न्यायालय में 27 अगस्त से अनुच्छेद 35-ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई की पृष्ठभूमि में विरोध और हड़ताल का आयोजन किया गया है। न्यायालय की 3 सदस्यीय खंडपीठ इस बात पर विचार करेगी कि याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेजा जाए या नहीं। शीर्ष न्यायालय ने गत 6 अगस्त को इस मामले को 27 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में स्थगित कर दिया था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

अगला लेख
More