अजमेर दरगाह का खादिम सलमान पुलिस रिमांड पर, BJP ने जारी किया राजस्थान पुलिस का वीडियो

Webdunia
बुधवार, 6 जुलाई 2022 (19:50 IST)
अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय राजस्थान पुलिस पर निशाना साधा।  अमित मालवीय ने वीडियो ट्‍वीट किया। मालवीय ने कहा कि इस वीडियो में अशोक गहलोत की पुलिस सलमान चिश्ती को नुपुर शर्मा का सिर कलम का वीडियो जारी करने पर यह सिखाती है कि उसने नशे की हालत में बयान दिया ताकि उसे (सलमान) बचाया जा सके।
<

In this video, Ashok Gehlot’s police is seen tutoring Salman Chishti, who called for Nupur Sharma’s beheading, to claim that he made the statement in an inebriated condition, so that he can be saved. Do #HinduLivesMatter in Congress rule? RJ police could have averted Udaipur too. pic.twitter.com/a33zZxIYgn

— Amit Malviya (@amitmalviya) July 6, 2022 >
 क्या कांग्रेस के शासन में हिंदू जीवन मायने रखता है? राजस्थान पुलिस उदयपुर की घटना को भी टाल सकती थी। अमित मालवीय के दावे को गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि मालवीय जो दावा कर रहे हैं वह वीडियो में नहीं कहा जा रहा है।

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ वीडियो बनाने व धमकाने के आरोप में अजमेर दरगाह के एक खादिम मौलवी को मंगलवार देर रात अजमेर में गिरफ्तार कर लिया गया। इस खादिम ने कथित वीडियो में शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर इनाम में देने की बात कही थी। दरगाह थाने के थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि आरोपी सलमान चिश्ती को कल रात गिरफ्तार किया गया। वह दरगाह पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एक शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को इस खादिम के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
पुलिस के अनुसार खादिम का यह कथित वीडियो 28 जून को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले रिकॉर्ड किया गया था लेकिन इंटरनेट पर यह बाद में सामने आया। अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि आरोपी को खादिम मोहल्ले स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और पुलिस थाने लाया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया उसने यह कथित वीडियो नशे की हालत में बनाया, आगे जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो 28 जून से पहले रिकॉर्ड किया गया और वह बाद में लीक हुआ।
 
वीडियो में चिश्ती कहता सुनाई दे रहा है कि वह पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर उसे खुलेआम गोली मार देता। चिश्ती ने वीडियो में कहा है कि जो कोई भी उसे नुपुर शर्मा का सिर लाकर देगा वह उसे अपना घर इनाम में दे देगा उसने वीडियो में कथित तौर पर कहा कि आपको सभी मुस्लिम देशों को जवाब देना होगा। यह मैं अजमेर राजस्थान से कह रहा हूं और यह संदेश हुजूर ख्वाजा बाबा के दरबार से है।
 
17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार से कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाल ही में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि यह वीडियो पहले से सोशल मीडिया पर प्रसारित था लेकिन उक्त गिरफ्तारियां उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले के बाद की गईं।
 
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है। भाजपा ने एक टीवी चर्चा के दौरान पैगंबर मोहम्मद के प्रति टिप्पणी को लेकर अपनी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है। इस टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय में रोष पैदा हो गया था। (इनपुट भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

अगला लेख
More