Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

झारखंड में ट्रक ने चाय की गुमटी को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Truck accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दुमका (झारखंड) , सोमवार, 4 मार्च 2024 (18:23 IST)
Truck hits tea stand in Jharkhand : झारखंड के दुमका जिले में सोमवार सुबह एक ट्रक ने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 300 किलोमीर दूर हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र में कस्बा मोड़ के समीप हुई।
 
जरमुंडी के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार ने बताया कि बिहार के भागलपुर से आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक को टक्कर मारते हुए उसने सड़क किनारे बनी चाय की गुमटी में टक्कर मार दी।
 
ट्रक की चपेट में आए ठेले पर चाय पी रहे 4 लोग : उन्होंने बताया, ठेले पर चाय पी रहे चार लोग ट्रक की चपेट में आए। उन्हें इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया। दुमका के सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि चार लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है। इस बीच आक्रोशित निवासियों ने घटना के विरोध में दुमका-भागलपुर सड़क को अवरुद्ध कर दिया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी पर लालू के कटाक्ष के बाद BJP का पलटवार, सोशल मीडिया पर शुरू किया यह अभियान