Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी पर लालू के कटाक्ष के बाद BJP का पलटवार, सोशल मीडिया पर शुरू किया यह अभियान

प्रधानमंत्री मोदी बोले, 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं

हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 4 मार्च 2024 (17:55 IST)
  • एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा
  • 16-17 सालों से कर रहे हैं ऐसी ओछी टिप्पणियां
  • विपक्षियों की सियासी जमीन सरक चुकी है
BJP counterattack after Lalu Yadav's sarcasm on Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश को अपना परिवार बताए जाने के कुछ देर बाद सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया मंच एक्स के प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा और इस संबंध में एक अभियान शुरू कर दिया।
ALSO READ: Delhi Lok Sabha Election : दिल्‍ली में 7 सीटों के लिए भाजपा चुनाव समिति ने सौंपी संभावित उम्‍मीदवारों की सूची
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पटना में विपक्षी गठबंधन इंडिया के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पर अपना परिवार ना होने को लेकर कटाक्ष किया था। उन्होंने एक रैली में कहा था, अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं। वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए। जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया।
 
जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है : प्रधानमंत्री मोदी ने लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।
 
उन्होंने कहा कि मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है। देश के लोग इसके बारे में जानते हैं। बचपन में जब मैंने घर छोड़ा था तो एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा। इस देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मेरा भारत मेरा परिवार। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ दिया।
सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने प्रोफाइल में यह बदलाव किया और उसके बाद गृहमंत्री शाह ने। कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह और अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने भी इसका अनुसरण करते हुए एक्स प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ दिया।
 
भाजपा ने चलाया था मैं भी चौकीदार अभियान : उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के चौकीदार चोर हैं के नारे के जवाब में भाजपा ने मैं भी चौकीदार अभियान चलाया था। प्रधान ने एक्स पर अपना प्रोफाइल बदलने के बाद एक पोस्ट में कहा कि भ्रष्टाचार मामले में सजायाफ्ता लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर किया गया व्यक्तिगत हमला इंडी गठबंधन की सामूहिक निम्न सोच का एक उदाहरण है।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने और पराजय से हताश-निराश ये लोग खुलकर परिवारवाद और तुष्टीकरण की पैरवी में राजनीतिक मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी को पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री समूचे देश को अपना परिवारजन मानते हैं और पूरा देश उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानता है।
 
हार से भयभीत इंडी गठबंधन के नेताओं में है बौखलाहट : केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपने बेटे-बेटियों को सत्ता दिलाने के लिए आतुर लालू यादव और इंडी गठबंधन के लोग केवल और केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश के 140 करोड़ नागरिकों की भलाई के लिए हर क्षण काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार से भयभीत इंडी गठबंधन के नेताओं की बौखलाहट से स्पष्ट है कि इनकी सियासी जमीन सरक चुकी है और जनता का आशीर्वाद मोदी के साथ है।
 
लालू यादव ने की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ओछी टिप्पणी : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्षी दल पिछले 16-17 सालों से मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और उनके खिलाफ ऐसी ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में कल पटना की रैली में एक बार फिर लालू प्रसाद द्वारा इंडिया गठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ओछी टिप्पणी की गई।
त्रिवेदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में कहा कि यह दुखद और पीड़ादायक है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने (यादव) मोदी परिवार के बारे में बात की है। मैं उन्हें (यादव को) याद दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए पूरा देश उनका परिवार है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) गठबंधन बनाया है। भाजपा के नेता इस गठबंधन को इंडी और घमंडिया गठबंधन कहते रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पेनिश महिला ने सुनाई दरिंदगी की खौफनाक आपबीती, बाइक से 63 देशों की यात्रा पूरी करते हुए भारत पहुंची थी