भरवाड हत्याकांड के बाद गुजरात के कई इलाकों में तनाव, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई लाठियां

Webdunia
सोमवार, 31 जनवरी 2022 (22:15 IST)
गुजरात में किशन भरवाड हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों में है। मामला अहमदाबाद के धंधुका का है। किशन भरवाड नामक युवक ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उस कथित वीडियो में एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी की गई थी।

अहमदाबाद (ग्रामीण) पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मृतक ने 6 जनवरी, 2022 को एक फेसबुक पोस्ट किया था, जिसमें उसने एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी थी। शिकायत के बाद किशन के खिलाफ धंधुका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
 
किशन को जमानत मिलने के बाद, दोनों (चोपड़ा और पठान) ने उसे मारने की योजना बनाई और मौलाना द्वारा उन्हें हथियार मुहैया करवाए। 25 जनवरी की शाम धंधुका के मोढवाड़ा के पास पूर्व नियोजित साजिश के तहत 2 बाइक सवार लोगों ने किशन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसको लेकर धंधुका में तनाव बढ़ गया था।
 
पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन लोगों- सब्बीर चोपडा (24) और इम्तियाज पठान (27) को धंधुका से और मौलाना मोहम्मद अयूब जवारावाला को शहर के जमालपुर से गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस ने दिल्ली से मौलाना कमर गनी उस्मानी को गिरफ्तार कर लिया है। उस्मानी पर किशन की हत्या के लिए आरोपी शब्बीर को उकसाने का आरोप है।

एक अधिकारी ने मौलाना गनी के बारे में बताया कि उसने तहरीक-ए-फरोग-ए-इस्लामी नामक एक संस्था बना रखी है। उसने अप्रैल 2021 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने काफी भड़काऊ भाषण दिया था। भाषण उसने कहा था कि ऐसे व्यक्तियों को सबक सिखाओ जो से इस्लाम का अपमान करता हो। एक अन्य भाषण में उसने कहा था कि कोई भी मुसलमान इस्लाम के खिलाफ बोलने वालों के साथ कुछ भी कर सकता है, सब जायज है।

गुजरात के गृहमंत्री किशन के घर गए : इस बीच, गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी भी शुक्रवार को किशन के घर गए और परिजनों को सांत्वना दिलाई। परिजनों और परिचितों ने बताया कि किशन गुजरात में तेजी से बढ़ रहे लव जिहाद, गोहत्या आदि के मामलों के खिलाफ आवाज उठा रहा था। वह हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल से जुड़ा था।

हिन्दू लड़की पर चाकू से हमला : दूसरी ओर, किशन की हत्या की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि राधनपुर में गुरुवार दोपहर एक मुस्लिम लड़के ने घर में घुसकर चौधरी परिवार की हिंदू लड़की पर चाकू से हमला बोल दिया था। लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे शनिवार को शहर के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हिंदू संगठनों ने शनिवार शहर में बंद का ऐलान दिया था।
 
गुजरात के कई इलाकों में तनाव : स्थिति तब बहुत तनावपूर्ण हो गई जब चौधरी, भरवाड और ठाकोर समाज के करीब 15 हजार लोग इकट्ठा होकर इन दोनों वारदात के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। 
 
तनाव के चलते छठवें दिन भी धंधुका, बोटाद और राणपुर तहसील में बंद जैसे हालात हैं। अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत समेत कई शहरों में मालधारी समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, राजकोट में भीड़ के उग्र हो जाने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज : सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ऑफिस की ओर जा रही करीब 5 हजार लोगों की भीड़ रास्ते में मुस्लिम बहुल एरिया से गुजरने की कोशिश कर रही थी। इससे मामला बिगड़ने की संभावना थी। इसके चलते पहले ही वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस ने जब लोगों से रास्ता बदलने की बात कही तो लोग भड़क उठे। इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।  इन दोनों घटनाओं के चलते फिलहाल गुजरात के कई शहरों में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।
 
वीएचपी ने लोगों को हिंदुओं पर हमले या किशन भारवाड की हत्या के मामले में प्रदर्शन नहीं करने की और राज्य में शांति बनाए रखने अपील की है। उधर, गुजरात भाजपा और ठाकोर समाज के नेता अल्पेश ठाकोर ने अपने बयान में कहा कि यह योजना बनाई जानी चाहिए कि राज्य में किसी और युवा की जान न जाए। उन्होंने कहा कि गुजरात के भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की जाएगी तो इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, बोले- दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध

गृहमंत्री अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

PM मोदी बोले- नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा भारत, 2040 तक चंद्रमा पर होंगे भारतीय के कदम, मंगल और शुक्र भी हैं रडार पर

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद थर्राया पाकिस्तान, सताया और हमले का डर, क्या बोले रक्षा मंत्री

अगला लेख
More