नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 39,207 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक हैं और संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोनावायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर अब 72,82,128 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1,41,885 पर पहुंच गई। सोमवार को राज्य में संक्रमण के 31,111 नए मामले सामने आए थे और 24 लोगों की मौत हुई थी। उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38,824 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 68,68,816 हो गई। राज्य में कोरोनावायरस से स्वस्थ होने की दर 94.32 प्रतिशत है।
गुजरात में 17 से ज्यादा मामले : गुजरात में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 17,119 नए मामले सामने आए जोकि अब तक राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले रहे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक संक्रमण के कुल 9,56,112 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,174 तक पहुंच गई। गुजरात में इससे पहले महामारी की दूसरी लहर के दौरान 30 अप्रैल 2021 को 14,605 मामले दर्ज किए गए थे। विभाग के मुताबिक, गुजरात में फिलहाल 79,600 मरीज उपचाराधीन हैं। सामने आए नए मामलों में अहमदाबाद शहर में 5,998, सूरत में 3,563 और वड़ोदरा में 1,539 मामले शामिल हैं।
केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश : केंद्र ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 जांच की संख्या में गिरावट को चिह्नित करते हुए उन्हें जांच बढ़ाने को कहा ताकि महामारी के प्रसार पर प्रभावी ढंग से नजर रखी जा सके और तत्काल नागरिक केंद्रित कार्रवाई शुरू की जा सके।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सोमवार को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने उन्हें इस पहलू पर तुरंत ध्यान देने और विशिष्ट क्षेत्रों में मामले की सकारात्मकता के रुझान को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक तरीके से जांच बढ़ाने की सलाह दी।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ओमिक्रॉन वर्तमान में पूरे देश में फैल रहा है। मंत्रालय के पहले के पत्रों और पिछले साल 27 दिसंबर को ओमिक्रॉन के संदर्भ में महामारी प्रबंधन की व्यापक रूपरेखा तैयार करने की गृह मंत्रालय की सलाह का उल्लेख करते हुए, आहूजा ने कहा कि जांच कराना एक महत्वपूर्ण घटक है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि हालांकि, आईसीएमआर पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों से यह देखा गया है कि कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जांच में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी सभी परामर्शों में मूल उद्देश्य त्वरित पृथकवास और मामलों का शीघ्र पता लगाना है।
आहूजा ने कहा कि बीमारी को उन लोगों में गंभीर श्रेणी में बढ़ने से रणनीतिक जांच के जरिए रोका जा सकता है, जिनमें उच्च जोखिम हैं और जो संवेदनशील हैं, साथ ही उन क्षेत्रों में जहां प्रसार अधिक होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि परामर्श को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पहले के दिशा-निर्देशों और सलाह के साथ पढ़ने की जरूरत है जिसमें यह सिफारिश की गई है कि उन लोगों की रणनीतिक और केंद्रित जांच की जानी चाहिए, जो कमजोर हैं और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहते हैं।
भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई। महामारी के कारण अब तक 4,86,761 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण की दर 14.43 प्रतिशत है।
मुंबई में 7 लोगों की मौत : लगातार 5 दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बाद मंगलवार को कोविड के मामलों में हल्की वृद्धि हुई है। आज कोविड के 6,149 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है।
स्थानीय निकाय द्वारा जारी ताजा सूचना के अनुसार शहर में आज 12,810 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कल सोमवार के मुकाबले शहर में संक्रमण के 193 ज्यादा नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों में 5 की कमी आई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शहर में अभी तक कुल 10,11,967 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 16,476 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। शहर में कोविड के मरीजों की संख्या में भी फिलहाल कमी आई है और वह 50,000 से कम हो गया है।
बिहार में 4551 मामले : बिहार में कोरोनावायरस से संक्रमित 4 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान इस रोग के 4,551 नए मामले सामने आए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान नालंदा में 2तथा गया एवं पटना में 1-1 मरीज की मौत हो गई। राज्य में सामने आए नए 4,551 मामलों में सबसे अधिक 1218 मामले पटना से हैं। बिहार में वर्तमान में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या 33,883 है। पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना को लेकर 1.54 लाख नमूनों की जांच की गई।