नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में बुधवार को उस समय दहशत फैल गई जब लोगों ने एक पांच फुट लंबे सांप को एयर कूलर से लिपटे देखा।
गैर सरकारी संगठन वाइल्ड लाइफ एसओएस के मुताबिक, इस साल दूसरी बार दिल्ली विधानसभा में सांप मिला है। करीब पांच फुट लंबा सांप विधानसभा के पुस्तकालय खंड के बाहर एयर कूलर पर लिपटा हुआ था।
इसने बताया कि सांप को हटाने के लिए दो सदस्य टीम फौरन मौके पर पहुंची। उन्होंने बहुत सतर्कता के साथ सांप को हटाया।
एनजीओ के विशेष परियोजना प्रबंधक वसीम अकरम ने बताया कि विधानसभा कमला नेहरू रिज से बहुत नजदीक स्थित है, जहां कई वन्यजीव रहते हैं।
चित्र सौजन्य : वाइल्ड लाइफ एसओएस