महाराष्ट्र के महापौर चुनाव में भी जारी रह सकता है शिवसेना, भाजपा का टकराव

Webdunia
बुधवार, 20 नवंबर 2019 (20:16 IST)
मुंबई। पारंपरिक विरोधी रही शिवसेना और कांग्रेस-राकांपा के बीच बदलते रिश्ते को देखते हुए महाराष्ट्र में आगामी महापौर चुनाव में कुछ रोचक परिदृश्य देखने को मिल सकता है और कम से कम कुछ नगर निकायों में भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए ये दल आपस में हाथ मिला सकते हैं। कुछ नगर निगमों में कांग्रेस और राकांपा शिवसेना के समर्थन से मजबूत स्थिति में आ सकती है, जबकि कुछ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है।

महाराष्ट्र में महापौर के चुनाव 22 नवंबर को होंगे। अहमदनगर, नागपुर, पुणे, पिम्परी, चिंचवाड, लातूर, सांगली मिराज कुपवाड़, धुले, नवी मुंबई और नासिक में भाजपा के सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने की संभावना है, जहां पार्टी मजबूत स्थिति में है। 21 अक्टूबर के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा से अलग होने के बाद महाराष्ट्र में नया राजनीतिक समीकरण उभर रहा है।

शिवसेना अपनी पारंपरिक विरोधी राकांपा और कांग्रेस के साथ संबंध विकसित कर रही है। ये नए घटनाक्रम राज्य की राजनीति की रूपरेखा तय करेंगे। राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने बुधवार को कहा कि संभावित राजनीतिक उलटफेर और समीकरण इस बात पर निर्भर करता है कि तीनों दल राज्य स्तर पर सरकार के गठन को लेकर अपनी बातचीत में कैसे आगे बढ़ते हैं।

मंगलवार को राकांपा की सुरमंजीरी लाटकर कोल्हापुर नगर निगम की नई महापौर बनीं, जबकि कांग्रेस के संजय मोहिते को उपमहापौर चुना गया। मतदान के दौरान शिवसेना के 4 पार्षद अनुपस्थित थे। 122 सदस्‍यीय नासिक नगर निगम (एनएमसी) में सत्तारुढ़ भाजपा के पास 65 पार्षद हैं, इसके बाद शिवसेना (34), राकांपा और कांग्रेस (दोनों के 6), मनसे (5), निर्दलीय (3) और आरपीआई-ए (एक) के पार्षद हैं।

खरीद-फरोख्त के खतरे से बचने के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने पार्षदों को शहर के बाहर विभिन्न जगहों पर भेज दिया था। 2 पार्षदों के विधायक चुने जाने के बाद एनएमसी में प्रभावी क्षमता 120 हो गई है। ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा से महापौर पद छीनने के लिए शिवसेना राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकती है। ऐसे परिदृश्य में मनसे की भूमिका अहम होने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

LIVE: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम से हमले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More