शिरडी (महाराष्ट्र)। शिरडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उसे बम से उड़ाने की बात कही गई है, लेकिन यह पत्र फर्जी निकला है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हवाई अड्डा महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के मंदिर नगरी शिरडी में स्थित है।
हवाई अड्डे के प्रबंधक धीरेन भोंसले ने कहा कि सोमवार को पत्र मिला था, जिसके बाद परिसर की अच्छी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। इस बाबत जिले के राहता थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस निरीक्षक अरूण परदेशी ने बताया कि पत्र भेजने वाली की पहचान पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
शिरडी हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास है। इसका संचालन महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी करती है।