12 हजार फुट की ऊंचाई पर होगी 'रन टू ब्रीथ हॉफ मैराथन'

Webdunia
शनिवार, 23 जून 2018 (17:52 IST)
शिमला। 'रन टू ब्रीथ हॉफ मैराथन' का आयोजन रविवार को किया जाएगा जिसमें देश के चोटी के धावक हिस्सा लेंगे। इस हॉफ मैराथन में करीब 3 लाख रुपए की इनामी रकम दांव पर लगी है।
 
 
हॉफ मैराथन के विजेताओं (महिला व पुरुष वर्ग) को 50-50 हजार की इनामी रकम दी जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 25 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 15 हजार की रकम दी जाएगी। 10 किलोमीटर के विजेताओं को 20 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 15 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 10 हजार की इनामी रकम दी जाएगी। 5 किलोमीटर वर्ग के विजेताओं को 10 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 7 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले धावकों को 5 हजार की इनामी रकम दी जाएगी।
 
हॉफ मैराथन करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर होगी और देश में ऊंचाई पर होने वाली यह पहली हॉफ मैराथन है। हॉफ मैराथन हिमाचल प्रदेश के काजा-ताबो में होगी। लाहौल-स्पीति में स्थित काजा करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर है। इस हॉफ मैराथन में देश के चोटी के धावक हिस्सा लेंगे।
 
हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस हॉफ मैराथन के आयोजन में दिलचस्पी ली है। इसका आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने किया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से इसका आयोजन किया गया है। हॉफ मैराथन महिला व पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित की गई है। हॉफ मैराथन के अलावा 10, 5 और 2.50 किलोमीटर की दौड़ भी होगी।
 
प्रदेश के कृषि व आईटी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय इसके संरक्षक हैं। हॉफ मैराथन को हिमाचल प्रदेश पर्यटन, एचपीपीसीएल और एसजीवीएन का सहयोग भी मिला है। इनके अलावा सिटिअस भी हॉफ मैराथन के आयोजन का साझीदार है।
 
'रन टू ब्रीथ' का दूसरा संस्करण ताबो-काजा में आयोजित किया जा रहा है। रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि 2 साल पहले रोयोन ने हॉफ मैराथन का आयोजन ताबो में किया था। उसने स्थानीय प्रतिभाओं को आकर्षित किया था तथा हम चाहते हैं कि यह आयोजन और बड़े पैमाने पर हो ताकि खेल प्रतिभाओं का विकास तो हो ही, इलाके में पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ें। मलय सौरभ ने बताया कि हॉफ मैराथन की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और धावकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और स्थानीय धावकों ने भी हॉफ मैराथन में दिलचस्पी दिखाई है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होलकर कॉलेज के विद्यार्थियों से किया संवाद

अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

अगला लेख