बलात्कार पीड़िता वकील की धमकी, योगी नहीं मिले तो कर लूंगी आत्मदाह

अरविन्द शुक्ला
लखनऊ। उच्च न्यायालय, लखनऊ बेंच में सीनियर वकील सतीश कुमार शर्मा की जूनियरशिप में वकालत कर रही महिला एडवोकेट ने अपने सीनियर पर बलात्कार का आरोप लगाया, लेकिन न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद भी आरोपी को जेल नहीं भेजा गया।


पीड़िता ने इस संवाददाता से कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए समय मांगा है और कहा कि यदि मंगलवार तक मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया तो वह मुख्‍यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगी। पीड़िता ने 4 मई  सोमवार को ग्लोब पार्क, निकट स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग में शांतिपूर्ण अनशन कर शासन से प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति की अविवाहित युवती उच्च न्यायालय, लखनऊ बेंच में आरोपी सीनियर वकील सतीश कुमार शर्मा की जूनियरशिप में वकालत कर रही थीं। पीड़िता के साथ सतीश कुमार शर्मा द्वारा धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर, अश्लील वीडियो बनाकर, उसकी आड़ में उसका लगातार दैहिक शोषण किया गया।

इस संबंध में थाना गाजीपुर में मुअसं. 352/2018, धारा-323, 504, 506, 376, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत 21 अप्रैल 2018 को मुकदमा दर्ज होने के बाद से अभी तक पुलिस आरोपी को बचा रही है। आरोपी की मदद करते हुए, पुलिस ने उसे गिरफ्तार न करते हुए उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय जाने की छूट दी, इसके बाद भी उसे किसी प्रकार की राहत, न्यायालय से नहीं मिली। अन्ततः 31 मई को उसने सरेंडर किया तो न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने जेल भेजने के बजाय, उसे किसी गोपनीय सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया।

अब पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आरोपी के रिश्तेदार चिकित्सकों के माध्यम से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाकर आरोपी को किसी अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में विशेष न्यायाधीश, एससी-एसटी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विवेचक, सीएमओ लखनऊ व अन्य लोगों को व्यक्तिगतगत रूप से 2 मई 2018 को तलब करते हुए फटकार भी लगाई थी।

उक्त विवेचक, सीएमओ लखनऊ व अन्य लोगों को भी नहीं पता है कि आरोपी कहां पर है। ऐसे में पीड़िता की जान को जबर्दस्त खतरा बना हुआ है। पीड़िता कहना है कि आरोपी कभी भी उसकी हत्या करा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

अगला लेख
More