राजस्थान में हिजाब को लेकर बवाल, बाल मुकुंद आचार्य के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन, मीणा बोले- CM से करूंगा बात

किरोड़ी लाल मीणा बोले- प्रतिबंध के लिए मुख्यमंत्री से करूंगा बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (21:06 IST)
राजस्थान में हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया है। भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने एक सरकारी स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहने देख नाराजगी जताई। इस मामले पर आचार्य ने स्कूल की प्रिंसिपल को भी डांट लगाई। आचार्य ने कहा कि हिजाब के कारण यहां का माहौल ही खराब कर रखा है। भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य की ओर से एक स्कूल में हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया गया।
ALSO READ: बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल सड़क हादसे में घायल, पत्नी की मौत
बयान पर भड़की छात्राएं : 2 दिन पहले स्कूल में हिन्दू व मुस्लिम छात्राओं को अलग-अलग ड्रेस में देखकर विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा था कि छोटी बच्चियां भी हिजाब पहने हुए हैं। इनका मुंह ढंका होने से सांस लेने में तो परेशानी नहीं होती है क्या? क्या स्कूल में अलग-अलग ड्रेस कोड हैं। 
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो : इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद छात्राओं ने जयपुर में बाल मुकंद आचार्य को घेरकर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की। स्कूली छात्राओं के साथ मुस्लिम महिलाओं ने बाल मुकुंद आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। 
 
माफी की मांग को लेकर थाने का घेराव : 29 जनवरी की दोपहर को छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव किया। सैकड़ों छात्राओं ने बाल मुकुंद आचार्य से माफी मांगे जाने की बात कही है। सुभाष चौक थाने पर प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल के साथ छात्राओं को समझा बुझा कर शांत करवाया।
ALSO READ: नीतीश कुमार डर गए, पर हम नहीं डरने वाले, बिहार में बोले राहुल गांधी
कुर्ते-पायजामा पहनकर आऊंगा : किरोड़ी लाल मीणा ने बाल मुकुंद आचार्य की वकालत करते हुए कहा कि कई देशों में हिजाब पर प्रतिबंध है। ऐसे में यहां भी प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा के अनुशासन के लिए जरूरी है कि सभी को एक ड्रेस में आना चाहिए। ऐसे तो कोई भी कुछ भी ड्रेस पहन कर आ जाएगा। थानेदार भी कह देगा कि मैं तो कुर्ते पायजामा मैं आऊंगा। 
 
मुख्यमंत्री से करूंगा बात : किरोड़ी लाल मीणा ने बाल मुकुंदाचार्य का पक्ष लेते हुए कहा कि वह राजस्थान में भी हिजाब प्रतिबंध हो, इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में एक ड्रेस होनी चाहिए। एजेंसियां
 
शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट : राजस्थान के स्कूलों और मदरसों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसको लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सभी छात्र-छात्राओं को तय ड्रेस पहनकर आने के नियम का सख्ती से पालन होगा। 
 
दिलावर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दूसरे राज्यों में हिजाब पर पाबंदी को लेकर जानकारी एकत्रित करवाकर रिपोर्ट पेश की जाए। दिलावर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी चर्चा की है। एजेंसियां (symbolic picture) Edited By : Sudhir Sharma

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख
More