नई दिल्ली। सागर हत्याकांड में गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। रेलवे ने भी सुशील कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए पहलवान सुशील कुमार को नौकरी से सस्पेंड करने की पुष्टि कर दी है।
उन्होंने कहा कि सुशील कुमार के खिलाफ अपराध की जांच चल रही है। ऐसे में उन्हें उत्तर रेलवे की नौकरी से निलंबित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 23 मई को गिरफ्तार किया था। सोमवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उनसे 4 घंटे तक पूछताछ की थी।
सुशील कुमार उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक है। वह 2015 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में हैं, जिसने उन्हें स्कूली स्तर पर खेलों के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के तौर पर तैनात किया था।
2020 में सुशील कुमार की प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई गई थी। 2021 में भी उन्होंने सेवा विस्तार के लिए आवेदन दिया था। दिल्ली सरकार ने उनके अनुरोध को खारिज कर उन्हें फिर उत्तर रेलवे में भेज दिया।