Punjab : CM भगवंत मान के लड़खड़ाते कदमों पर विपक्ष ने छोड़े सियासी बाण

Bhagwant Mann
Webdunia
सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (20:44 IST)
कॉमेडियन से नेता और फिर पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे भगवंत मान फिर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि जर्मनी में शराब के नशे में होने के कारण उन्हें विमान से नीचे उतार दिया गया है। विमान के यात्रियों का तो यहां तक कहना है कि नशे में होने के कारण उनके कदम लड़खड़ा रहे थे। पत्नी और सुरक्षाकर्मी उनके लड़खड़ाते कदमों को संभाल रहे थे।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि मान दुनियाभर में पंजाबियों की बदनामी करवा रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब भगवंत मान ज्यादा शराब पीने की वजह से विवादों में आए हों। इससे पहले भी वे शराब के नशे में पंजाब में कैंपेन करते दिखाई दिए थे। एक बार वे शोकसभा में नशे में पहुंच गए थे। फरीदकोट में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 2 सिखों की शोकसभा रखी गई थी जिसमें भगवंत मान भी पहुंचे। इस दौरान ग्रंथी ने मान को नशे में धुत पाया। ग्रंथी ने उन्हें बाहर जाने को कह दिया था।
ALSO READ: जर्मनी में प्लेन से उतारे गए पंजाब के CM भगवंत मान, यात्रियों ने कहा- शराब के नशे में लड़खड़ा रहे थे, AAP ने बताया प्रोपेगेंडा
हालांकि मान ने इस घटना से इंकार किया था। ऐसी ही घटना संसद में हुई, जब उन पर आरोप लगे कि एक बिल पर चर्चा के दौरान मान शराब के नशे में थे। बीजेपी सांसद ने जांचने के लिए उन्हें सूंघा था। उनकी पार्टी आप मान का बचाव कर रही है।

कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा ने कहा कि अगर यह खबर सही है तो अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि राजनीति में पियक्कड़ों को बढ़ावा देने से उन्हें क्या फर्क पड़ रहा है? क्या यही भारत में बदलाव की उनकी राजनीति है? किसी भी मुख्यमंत्री ने राजनीति में नैतिकता की मर्यादा ऐसे कभी नहीं गिराई, जैसे भगवंत मान बार-बार कर रहे हैं। मान के पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स और मैसेज वायरल हुए थे।

2019 में बरनाला की रैली में आपने जनवरी 2019 से शराब न पीने की सौगंध खाई थी। इस सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि कोई भी आदमी 16 कला संपूर्ण तो है नहीं। मुझे इनकी एनओसी की जरूरत नहीं है। हालांकि आरोपों की सचाई को लेकर कुछ नहीं कहा जाता, लेकिन देश का हर नागरिक नेताओं से यही उम्मीद रखता है कि वह दुनिया में भारत के 'मान' को न घटाएं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहुल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख