ताजमहल पर खूंखार बंदरों का कब्जा, नुकीले दांतों से पर्यटक को किया लहूलुहान

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (20:02 IST)
आगरा। सफेद संगमरमर से गढ़ी गई प्रेम की अमर निशानी ताजमहल में इन दिनों लहू बह रहा है। यह लहू है उन पर्यटकों का है, जो देश-विदेश से दुनिया के इस 7वें आश्चर्य को निहारने आते हैं। इन पर्यटकों का लहू बहाने वाले इंसानी सगीतां नहीं बल्कि खूंखार बंदर हैं। बंदरों का समूह अचानक किसी पर्यटक पर सामूहिक हमला कर देते हैं जिन्हें अपनी जान बचानी भारी हो जाती है।
 
ताजा मामला एक स्पेनिश युवती का है जिसे बंदरों ने घेर लिया और उसके पैर का मांस अपने नुकीले दांतों से निकाल दिया। गनीमत रही कि वहां मौजूद एक फोटोग्राफर और पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों ने बंदरों को खदेड़कर स्पेनिश महिला का प्रारंभिक उपचार किया।
 
दर्द से कराहती महिला को ताजमहल में मौजूद स्टाफ ने होटल तक पहुंचाया। यह अकेला मामला नहीं है बल्कि रोजाना ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिनमें बंदर पर्यटकों का सामान छीन ले जाते हैं या अपने नुकीले दांतों से उसे लहूलुहान कर जाते हैं।

 
पिछले 10 दिनों से ताजमहल की खूबसूरती निहारने आए पर्यटकों पर बंदरों का यह 4था हमला है। 11 सितंबर को तमिलनाडु के शाहिन रशीद को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया और उसके अगले ही दिन स्वीडन की महिला पर्यटक को बंदर ने काट लिया था। 14 सितंबर को चमेली फर्श मुख्य ताजमहल के गुम्बद के पास बेंच पर बैठीं 2 विदेशी युवतियों पर बंदरों ने हमला करने की कोशिश की।
 
गनीमत रही कि इन पर्यटकों को बंदर काट नहीं पाए, लेकिन उनके हाथ का सामान लेकर भाग गए। वहीं आज सोमवार को उत्पाती बंदरों ने एक बार फिर से स्पेनिश महिला पर्यटक पर हमला करते हुए काट लिया। इसके बाद यह महिला रोने लगी और उसका रोना देखकर आसपास के पर्यटक भी आ गए। स्थानीय फोटोग्राफर और एएसआई टीम के सदस्य ने महिला के पैर पर मरहम-पट्टी करते हुए उसे होटल के लिए रवाना कर दिया।
 
आगरा के ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भले ही उत्पात मचाने वाले बंदरों को डंडा फटकारकर भगा देते हो, लेकिन सच यह भी है कि ताजमहल की खूबसूरती को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक अपने जेहन में कड़वी यादें भी लेकर जा रहे हैं। बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुरातत्व विभाग को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More