Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

यूपी के बरेली में पुलिसकर्मी को ईंट और डंडों से बुरी तरह पीटा

हमें फॉलो करें UP Police

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 2 नवंबर 2024 (15:50 IST)
Uttar Pradesh crime news: उत्तर प्रदेश में जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की तो बात ही छोड़ दीजिए। यूपी के बरेली (Police personnel attacked in Bareilly) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक पुलिसकर्मी को बुरी तरह पीट रहे हैं। वहीं, एक पुलिसकर्मी ने मंदिर में बंद कर खुद को बचाया। पिछले 24 घंटे में राज्य के 4 जिलों में पुलिस पर हमले की शिकायतें सामने आई हैं। 
 
यह वीडियो यूपी के बरेली का बताया जा रह है। करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग एक पुलिसकर्मी पर ईंट और डंडे से बुरी तरह प्रहार कर कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी ने मंदिर में छिपकर खुद को बचाया। जानकारी के मुताबिक बरेली में जुआ की सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस पहुंची तो कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और ईंट से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। 
 
पुलिस ने आरोपियों को घर जाने के लिए कहा था : बताया जा रहा है कि पुलिस को बांके की छावनी में जुआं खेलने की सूचना मिली थी। इस पर दरोगा शुभम चौधरी, सिपाही मनीष और होमगार्ड दिनेशचंद्र मौके पर पहुंचे। होली चौक पर लोग झुंड बनाकर खड़े थे। इनमें से ज्यादातर लोग नशे में थे। इस पर पुलिस ने उनसे घर जाकर त्योहार मनाने को कहा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। 
9 आरोपी गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की बाइक भी तोड़ दी। धीरज, वि‍जय, कपिल, विपिन, नन्हे, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुणाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल, वरुण कुमार, अशोक और 20-25 अन्य अज्ञात लोगों पर पुलिस पर हमले का आरोप है। पुलिस को पिटता देख लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। इस बीच, पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीटीडी के नए अध्यक्ष के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार