झौलीराज उपनगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकली शोभा यात्रा के दौरान चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया। उसे तुरंत सीएचसी भेजा गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए राजी हुए।
उल्लेखनीय है कि बहराइच में 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हादसे के बाद से वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। पिछले 3 दिनों से वहां इंटरनेट बंद है। घटना के बाद दर्ज 11 अलग-अलग मुकदमों में अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि मिश्रा के शरीर पर 25 से 30 छर्रे लगे थे। रिपोर्ट से पता चला कि बाईं आंख के आसपास और पैर के नाखूनों पर गंभीर चोट के निशान थे।
Edited by : Nrapendra Gupta