नासिक : बाल आश्रय गृह में 6 लड़कियों से दरिंदगी, जांच में सामने आई संचालक की करतूत, NHRC ने महाराष्ट्र सरकार को जारी किया नोटिस

Webdunia
मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (14:04 IST)
नासिक। महाराष्ट्र में नासिक से एक बाल आश्रय गृह से डराने वाला मामला सामने आया है। यहां संचालक पर 6 लड़कियों ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इनमें से 5 नाबालिग बताई जा रही हैं। इनकी शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिगों का मेडिकल कराया गया है। पूरे मामले पर मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 
 
खबरों के मुताबिक नासिक के एक आश्रम में 15 लड़कियां और 14 लड़के रहते थे। इसके संचालक का नाम हर्षल बालकृष्ण मोरे बताया जा रहा है। उसके खिलाफ एक नाबालिग ने बलात्कार का केस दर्ज करवाया था। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो संचालक की काली करतूतें सामने आने लगीं। डरी सहमी नाबालिगों ने हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी पुलिस को बताई। 
 
महाराष्ट्र सरकार को नोटिस : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) कथित यौन शोषण को लेकर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने नासिक में एक बाल आश्रय गृह में लड़कियों के कथित यौन शोषण की मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर इस मामले में छह सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
 
आयोग ने यहां जारी बयान में कहा कि रिपोर्ट में एफआईआर की स्थिति, मामले में शामिल अपराधों के जांच में प्रगति और परिणाम, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पीड़ित लड़कियों की स्वास्थ्य स्थिति निगरानी / पुनर्वास, यदि किया गया हो और पीड़ितों को अधिकारियों द्वारा प्रदान की राहत के बारे में जानकारी मुहैया कराने को कहा हैं।
 
उन्होंने कहा कि आयोग ने यह भी जानना चाहता कि क्या पीड़ित कैदियों, विशेष रूप से दर्दनाक घटना के नाबालिग पीड़ितों को कोई परामर्श प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मीडिया रिपोर्ट सही है तो यह मानवाधिकारों गंभीर उल्लंघन है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम

Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा

live : पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

अगला लेख
More