पिथौरागढ़। धारचूला में चल रहे सिंचाई विभाग के काली नदी के तटबंध के निर्माण में लगे मजदूरों पर नेपाली क्षेत्र से हुए पथराव के चलते जान बचानी मुश्किल हो गई। पत्थरबाजी के कारण कई मजदूरों को चोटिल होना पड़ा। सिचाई विभाग के अवर सहायक अभियंता पंकज मेहरा ने बताया कि तटबंध कार्य चल रहा था, अचानक नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
सभी मजदूरों को जान बचाकर भागना पड़ा। नेपाल के पुलिस के लोग भी धारचूला घटनास्थल मे पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा हमने पुलिस लगा दी है।
धारचूला के सुरक्षा कार्य पर लगातार नेपाल के तरफ के लोगों द्वारा धारचूला के सुरक्षा कार्य पर लगातार आरोप लगाकर कहीं न कहीं हर समय व्यवधान किया जाता रहा है।
इस पथराव के बाद नेपाल और भारत के जिला स्तर के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में आगे सजग रहने की सहमति बनाई है।