जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर हटाने का विरोध कर रहे लोगों की ओर से किए गए पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय ने एक तालाब के पास अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आबू रोड तालाब के पास बने एक छोटे मंदिर के ढांचे को उच्च न्यायालय के निर्देश पर हटाया जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मंदिर को हटाए जाने की कार्यवाही उच्च न्यायालय के निर्देश पर की जा रही थी और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और स्थिति नियंत्रण में है।(भाषा)