Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एनसीसी ट्रेनर ने कैडेट्स पर बरसाए डंडे, दर्द के मारे चीखते रहे मासूम, वीडियो वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनसीसी ट्रेनर ने कैडेट्स पर बरसाए डंडे, दर्द के मारे चीखते रहे मासूम, वीडियो वायरल
, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (13:38 IST)
maharashtra news :महाराष्‍ट्र के ठाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्र बारिश के पानी में जमीन पर पशुओं की तरह लेटे हुए हैं और प्रशिक्षक उन पर बर्बरता से डंडे बरसा रहा है। छात्र रोते-चिल्लाते रहे, लेकिन प्रशिक्षक का दिल नहीं पसीजा।
 
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ठाणे में विद्या प्रसारक मंडल के जोशी बेडेकर कॉलेज का है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का प्रशिक्षण ले रहे छात्र सजा के तौर पर छात्र बारिश के पानी में जमीन पर पशुओं की तरह लेटे हुए हैं। घटना 26 जुलाई की बताई गई है।
 
मार खा रहे शख्स पानी में सिर और पैर के बल खड़े हैं, एक ट्रेनर हाथ में डंडा लेकर आता है और पीटना शुरू कर देता है। ट्रेनर पहले एक कैडेट को पीटता है लेकिन उसका मन नहीं भरता और फिर दूसरे कैडेट के पास जाता है और फिर बेरहमी के साथ डंडा बरसाने लगता है।
 
पुस्तकालय में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने बाहर से चिल्लाने की आवाज सुनी तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। ठाणे नगर पुलिस ने कहा है कि अब तक किसी छात्र ने मामला दर्ज नहीं कराया है।
 
लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या कैंपस में किसी को भी इस तरह की हिंसा का अधिकार है? अगर ट्रेनिंग पा रहे छात्रों से गलती हुई है तो उन्हें सजा देने के और तरीके हो सकते हैं। वहीं, कॉलेज की प्रधानाचार्य सुचित्रा नाइक ने कहा कि प्रशिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ ने फिर उठाया बोगस वोटर्स का मुद्दा, कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र, फर्जी मतदान कराने के मंसूबे सफल नहीं होने की कही बात