नई दिल्ली। Manipur Violence : मणिपुर में महिलाओं के दरिंदगी के वीडियो की जांच अब सीबीआई करेगा। जिस फोन में महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो था उसे CBI को सौंपा गया। वीडियो बनाने मोबाइल को सीबीआई को सौंपा गया है। हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार ने मणिपुर में अतिरिक्त 35000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है।
कांगपोकपी जिले में 4 मई को पुरुषों के एक समूह की ओर से 2 महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो 19 जुलाई को सामने आया, इसके बाद देशभर में घमासान मचा हुआ है।
3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 160 से अधिक लोगों की जान चली गई है, और कई घायल हुए हैं, जब मेइतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) की स्थिति की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किया गया था।
मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं। Edited By : Sudhir Sharma