रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी है। घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को दूरभाष पर बताया कि जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़ेमपारा गांव के करीब नक्सलियों ने गुरुवार रात यात्रियों को बाहर निकालने के बाद बस में आग लगा दी।
अधिकारियों ने बताया कि उक्त यात्री बस जगदलपुर से बारेगुड़ा गांव के लिए रवाना हुई थी। बस जब तोड़ेमपारा गांव के करीब पहुंची, तभी ग्रामीणों की वेश में आए नक्सलियों ने बस को रोका। उन्होंने बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला और फिर बस में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने के बाद पुलिस दल वहां रवाना किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है। (भाषा)