प्रोटोकॉल तोड़ मीरा के घर पहुंचे PM मोदी, चाय पीकर बोले- बहुत मीठी कर दी

संदीप श्रीवास्तव
शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (17:47 IST)
Narendra modi ayodhya visit  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे के दौरान शनिवार को राजघाट के मिरामपुर मोहल्ले की निवासी मीरा माझी के घर गए और पूरे परिवार का हालचाल पूछा। मोदी ने बातचीत के दौरान उनसे पूछा कि क्या बनाया है। साथ यह भी कहा कि क्या चाय नहीं पिलाएंगी?
<

हर गरीब को सम्मान,
यही है मोदी सरकार की पहचान!

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थित उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनके घर चाय भी पी। pic.twitter.com/BIXmHMtq51

— BJP (@BJP4India) December 30, 2023 > async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
जवाब में मीरा ने कहा कि दाल, चावल, रोटी व सब्जी बनाई है और चाय भी बनाई है। मीरा ने प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाई, इस पर मोदी ने कहा कि चाय बहुत अच्छी थी, मीठी भी थी। उन्होंने मीरा के बच्चों का हालचाल भी पूछा।
बच्चों ने पीएम के साथ सेल्फी भी ली। मोदी ने उनके मकान के बारे में भी जानकारी ली। मीरा व उसके परिवार का कहना है कि हम सभी लोग बहुत खुश हैं ऐसा लग रहा है जैसे हमारे घर भगवान आए हैं। 
<

हर गरीब को सम्मान,
यही है मोदी सरकार की पहचान!

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थित उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनके घर चाय भी पी। pic.twitter.com/BIXmHMtq51

— BJP (@BJP4India) December 30, 2023 >
एयरपोर्ट का शुभारंभ : उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ किया साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का शुभारंभ भी किया। इसी स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दो अमृत भारत व 6 वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अयोध्यावासियों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए उन्होंने रोड शो भी किया। साथ ही अयोध्या के विकास के लिए 15 हजार 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Show comments

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

चीन ने भी किया सीजफायर का समर्थन, पाकिस्तान को लेकर NSA अजीत डोभाल से क्या कहा?

Ceasefire Violation : 4 राज्यों में कई स्थानों पर रातभर रहा ब्लैकआउट, कहां कहां बंद रही लाइटें?

सीजफायर के बाद कच्छ में दिखे ड्रोन, फिर ब्लैक आउट

LIVE: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दिल्ली में जारी हुई ट्रैवल एडवाइजरी

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

More