प्रोटोकॉल तोड़ मीरा के घर पहुंचे PM मोदी, चाय पीकर बोले- बहुत मीठी कर दी

संदीप श्रीवास्तव
शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (17:47 IST)
Narendra modi ayodhya visit  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे के दौरान शनिवार को राजघाट के मिरामपुर मोहल्ले की निवासी मीरा माझी के घर गए और पूरे परिवार का हालचाल पूछा। मोदी ने बातचीत के दौरान उनसे पूछा कि क्या बनाया है। साथ यह भी कहा कि क्या चाय नहीं पिलाएंगी?
<

हर गरीब को सम्मान,
यही है मोदी सरकार की पहचान!

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थित उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनके घर चाय भी पी। pic.twitter.com/BIXmHMtq51

— BJP (@BJP4India) December 30, 2023 > async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
जवाब में मीरा ने कहा कि दाल, चावल, रोटी व सब्जी बनाई है और चाय भी बनाई है। मीरा ने प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाई, इस पर मोदी ने कहा कि चाय बहुत अच्छी थी, मीठी भी थी। उन्होंने मीरा के बच्चों का हालचाल भी पूछा।
बच्चों ने पीएम के साथ सेल्फी भी ली। मोदी ने उनके मकान के बारे में भी जानकारी ली। मीरा व उसके परिवार का कहना है कि हम सभी लोग बहुत खुश हैं ऐसा लग रहा है जैसे हमारे घर भगवान आए हैं। 
<

हर गरीब को सम्मान,
यही है मोदी सरकार की पहचान!

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थित उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनके घर चाय भी पी। pic.twitter.com/BIXmHMtq51

— BJP (@BJP4India) December 30, 2023 >
एयरपोर्ट का शुभारंभ : उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ किया साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का शुभारंभ भी किया। इसी स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दो अमृत भारत व 6 वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अयोध्यावासियों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए उन्होंने रोड शो भी किया। साथ ही अयोध्या के विकास के लिए 15 हजार 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Show comments

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस पर संविधान की आत्मा पर हमला करने का आरोप

चाय बेचने वाला कैसे बना प्रधानमंत्री, कांग्रेस सांसद ने किसे दिया श्रेय?

लोकसभा में राहुल गांधी ने बताया, किस किस का अंगूठा काटने की कोशिश हुई?

Kisan Andolan: किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले, वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल

LIVE: संविधान पर चर्चा के दौरान लोकसभा में क्या बोले राहुल गांधी?

More