Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने कहा- केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद ने रची हत्या की साजिश

हमें फॉलो करें मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने कहा- केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद ने रची हत्या की साजिश
, मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (13:01 IST)
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की सनसनीखेज हत्या के बाद उसकी पत्नी सीमासिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या की साजिश केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, पूर्व सांसद धनंजयसिंह और कृष्णानंद राय की विधवा पत्नी अलका ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रची है। 
 
उल्लेखनीय है कि बागपत जेल में सोमवार को मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बागपत जिला अस्पताल में सीमा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि कृष्णानंद राय की पत्नी अलका, पूर्व सांसद धनंजयसिंह और केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने शासन-प्रशासन से मिलकर मेरे पति की हत्या करा दी। सीमा ने कहा कि ये लोग नहीं चाहते थे कि मुन्ना राजनीति में आगे जाएं।
 
सीमा ने कहा उनके पति पर पहले भी कई बार हमले हो चुके थे, जिसकी शिकायत सभी जगह की गई, लेकिन हमारी बात को कहीं भी गंभीरता से नहीं लिया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सुनील राठी को हत्या की सुपारी दी गई थी। 
 
ध्यान रखने वाली बात यह है कि मुन्ना बजरंगी पर बता दें मुन्ना बजरंगी पर 40 हत्याओं, लूट और रंगदारी समेत कई मामलों में केस दर्ज हैं। वह यूपी के लखनऊ और कानपुर के अलावा मुंबई में भी अपराधों को अंजाम देता था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या रोहिंग्या मुसलमानों से मुलाकात के लिए प्रियंका चोपड़ा ने पहना बुर्का, जानिए सच