Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2 अवैध इमारतों को विस्फोट से उड़ाया, देखें वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kochi
, शनिवार, 11 जनवरी 2020 (14:40 IST)
कोच्चि। कोच्चि के मरदु नगरपालिका क्षेत्र में बनी 4 इमारतों को ढहाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अधिकारियों ने शनिवार को लागू कर दिया और नियंत्रित विस्फोट से 2 अवैध अपार्टमेंट परिसरों को ध्वस्त कर दिया।
 
पहले अवैध परिसर ‘होली फेथ एच 20’ को सुबह 11.18 बजे ढहाया गया। इसके कुछ ही मिनट बाद अल्फा सेरेने अपार्टमेंट के टॉवरों को ध्वस्त कर दिया गया। इनके गिराए जाने से वहां चारों तरफ धूल भर गई।
Kochi
हजारों लोग इमारत ढहाए जाने के वक्त वहां मौजूद थे और इस पूरे घटनाक्रम को देखा। दोनों अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को आज सुबह इनके विध्वंस से कुछ घंटे पहले बाहर निकाल लिया गया था। एर्नाकुलम जिला कलेक्टर द्वारा घोषित निषेधाज्ञा दोनों आवासीय परिसरों के निकासी क्षेत्र में सुबह 8 बजे लागू हुई।
 
रविवार को 2 अन्य अपार्टमेंट परिसरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। शीर्ष अदालत ने तटीय विनियमन क्षेत्र के मानदंडों के उल्लंघन को लेकर इन परिसरों को अवैध ठहराया था और इन्हें गिराने का आदेश दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद चाहेगी तो POK हमारी सीमा में होगा : सेना प्रमुख