Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महाशिवरात्रि स्नान : संगम में पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

हमें फॉलो करें महाशिवरात्रि स्नान : संगम में पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
इलाहाबाद , मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (14:39 IST)
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के तीर्थराज प्रयाग में माघ मेले के अंतिम महाशिवरात्रि स्नान पर आज गंगा, यमुना और सरस्वती संगम में मंगलवार को 12 बजे तक करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
 
शीतलहर के बीच तड़के पांच बजे से संन्यासियों, दिव्यांगों और कल्पवासियों ने 'हर हर गंगे, ऊं नम: शिवाय, हर हर महादेव शम्भो, काशी विश्वनाथ शम्भो, श्री राम जय राम जय जय राम" तो किसी ने राधे कृष्ण जपते हुए संगम में स्नान शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं के मेले में आने का सिलसिला जारी है।
      
महाशिवरात्रि स्नान के साथ तीर्थराज प्रयाग में पौष पूर्णिमा से चल रही तपस्या (कल्पवास) की विधिवत पूर्णाहुति हो जाएगी। जप-तप कर रहे संत, महात्मा और कल्पवासी प्रयाग से अपने घरों को रवाना हो जाएंगे। सोमवार रात बारिश और ओले गिरने से मौसम में आए बदलाव के कारण गंगा किनारे स्नान करने वालों को तीखी हवा भी उनकी आस्था को डिगा न सकी।
 
माघी पूर्णिमा स्नान के बाद मेला करीब 90 फीसदी समाप्त हो गया था। बड़े और छोटे शिविरों को हटाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। कल तक धार्मिक प्रवचनों से गुलजार रहने वाला मेला क्षेत्र अब वीरान नजर आ रहा है। कुछ महीनों बाद कुंभ की तैयारी से यहां की रौनक लौट आएगी। 
 
माघ मेला अधिकारी राजीव राय ने बताया कि मेला के पांच महत्वपूर्ण स्नान समाप्त हो चुके हैं। यह अंतिम स्नान होता है। इस स्नान पर आठ से 10 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना जताई है।
 
राय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी गई है। सुरक्षाकर्मी मेला क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्‍यूटी कर रहे हैं। स्नान घाट पर गोताखोर और स्टीमर पर लगातार सुरक्षाकर्मी घूम रहे हैं। संगम में एक निर्धारित स्थान पर सुरक्षा के लिए बांस बल्ली गाड़ी गई हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, महंगा होगा ताजमहल देखना, समय भी मिलेगा कम