Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भयानक भूस्खलन से बंद हुआ नीति बॉर्डर, ITBP, सेना की रसद आपूर्ति ठप

Advertiesment
हमें फॉलो करें भयानक भूस्खलन से बंद हुआ नीति बॉर्डर, ITBP, सेना की रसद आपूर्ति ठप

निष्ठा पांडे

, मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (20:43 IST)
जोशीमठ। नीति बॉर्डर हाईवे इस सीमांत क्षेत्र में हुए भयानक भूस्खलन से बंद हो गया है। इस कारण बॉर्डर सड़क बंद होने के कारण जहां सरहद पर बसे दर्जनों गांवों की आवाजाही बंद हो गई है, वहीं आईटीबीपी और सेना की छावनियों में रसद की आपूर्ति भी ठप हो गई है।
 
जोशीमठ नगर से 39 किमी आगे तमक मरखुड़ा में पहाड़ी से उसका एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरने से धूल और धुएं का ऐसा गुबार उठा कि देखने वाले सहमकर रह गए। इस कारण से यहां पर सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। इससे पूरा बॉर्डर एरिया मुख्य धारा से कट गया है।

तमक मरखुड़ा में पिछले 10 दिनों से बॉर्डर हाईवे में पहाड़ी से भारी बोल्डर एवं मलवा आने का सिलसिला जारी है। जिस कारण से यहां पर हर रोज सड़क बाधित हो रही है। वहीं 13 अगस्त के दोपहर बाद से अभी तक यहां सड़क बाधित है।
 
बीआरओ की मशीनें पिछले दो दिनों से सड़क में आए बोल्डर एंव मलवे को हटा ही रही थी कि मरखुडा में पहाड़ी का बहुत बड़ा भाग टूटकर सड़क पर आ गया, जिसे तोड़ने में अब कुछ दिनों का समय लग सकता है। तब तक बॉर्डर एरिया व यहां पर बसे दर्जन भर गांवों की आवाजाही फिलहाल ठप हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉयफ्रेंड के साथ नैनीताल घूमने आई महिला का शव होटल में मिला, प्रेमी ऋषभ असल में इमरान!