राजस्थान के कोटा में JEE अभ्यर्थी ने की आत्महत्या

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2023 (23:01 IST)
Rajasthan News : राजस्थान के कोटा में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहे एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 12वीं कक्षा का छात्र था और यहां एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहा था। बीते 48 घंटे के भीतर यह दूसरा मामला है जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले किसी छात्र ने आत्महत्या की है।
 
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक बीते 48 घंटे के भीतर यह दूसरा मामला है जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले किसी छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के चंपारण का रहने वाला छात्र भार्गव मिश्रा (17) महावीर नगर क्षेत्र में अपने छात्रावास के कमरे के अंदर शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे मृत मिला।
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां कोचिंग करने आए किसी छात्र द्वारा आत्महत्या करने का इस साल यह 18वां मामला है। भार्गव मिश्रा इसी साल मार्च में यहां आया था। वह 12वीं कक्षा का छात्र था और यहां एक कोचिंग संस्थान में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा था।
 
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हर्षराज सिंह ने शनिवार सुबह बताया कि भार्गव ने कथित तौर पर शुक्रवार दोपहर के आसपास यहां महावीर नगर-3 इलाके में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक हालांकि, इस घटना के बारे में तब पता चला जब भार्गव के माता-पिता को उनके फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला और उन्होंने छात्रावास की देखभाल करने वाले व्यक्ति को इस बारे में सूचित किया, जिसने भार्गव के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया।
 
भार्गव को अंतिम बार शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे देखा गया था। जब भार्गव ने उनकी कई फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो छात्रावास की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस रात करीब 8.30 बजे मौके पर पहुंची और जब कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो भार्गव को पंखे से लटका हुआ पाया। डीएसपी ने कहा कि कथित आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
 
पुलिस भार्गव के बारे में अधिक जानकारी जुटाने और कक्षा में उसके प्रदर्शन और नियमितता का आकलन करने के लिए कोचिंग संस्थान से संपर्क कर रहा है। डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया है, जो किशोर के परिवार के सदस्यों के यहां पहुंचने के बाद किया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, 4 एयरबेसों को बनाया निशाना, आतंकी लांच पैड तबाह

पाकिस्तान को IMF से मिला 1 अरब डॉलर का लोन, भारत ने जताई थी यह आशंका

मोदी का 360 डिग्री मास्टरस्ट्रोक, युद्ध जैसी चुनौती में भारत की अजेय शक्ति और वैश्विक नेतृत्व

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख
More