Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर : स्थानीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर : स्थानीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान
, बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (11:47 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 4 चरणों में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हुआ। इस चरण में 1,029 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होना है।
 
अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह 6 बजे मतदान शुरू हुआ। राज्यभर में 544 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और अपराह्न 4 बजे समाप्त होगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में 49 और जम्मू में 214 समेत 263 वार्डों के लिए 1,029 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से जम्मू क्षेत्र में 881 उम्मीदवार और कश्मीर क्षेत्र में 148 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। कुल 65 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत गए हैं जिनमें से 61 कश्मीर घाटी से हैं जबकि घाटी में 56 वार्ड से कोई नामांकन पत्र नहीं मिला इसलिए वहां मतदान नहीं हो रहा।
 
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में मतदान के लिए 270 केंद्र बनाए गए हैं जबकि जम्मू में 274 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन वार्डों में कुल 3,46,980 मतदाता हैं जिनमें से 1,28,104 जम्मू से और 2,18,876 कश्मीर से हैं।
 
उन्होंने बताया कि मतदान सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। अगले चरण का चुनाव 13 और 16 अक्टूबर को होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और माकपा ने उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 35ए को कानूनी चुनौती देने के विरोध में चुनावों का बहिष्कार किया है। सरकार ने चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में छुट्टी की घोषणा की है ताकि मतदाता वोट डाल सकें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है नाना पाटेकर के साथ नितिन गडकरी का यह वीडियो