पाक गोलीबारी में दो जवान शहीद, दहशत के बीच पलायन भी

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (08:08 IST)
श्रीनगर। एलओसी के इलाकों में पाक सेना द्वारा की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। कई अन्यों के घायल होने की भी खबर है। सोमवार रात से ही कई इलाकों में दोनों सेनाओं के बीच गोलाबारी जारी है। अकारण पाक गोलाबारी के कारण दहशतजदा हुए माहौल के बीच लोगों ने पलायन भी आरंभ किया है।
 
सुंदरबनी इलाके में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जिसमें दो जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना एलओसी पर जवाबी कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा जम्मू जिले के खौड़ इलाके के अंतर्गत आने वाले केरी सेक्टर में गोलाबारी की खबरें आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कुछ समय से बेहद खराब स्थिति से गुजर रहे हैं।
 
पाकिस्तान की ओर से लगातार बॉर्डर पर फायरिंग की जा रही है। हमलों पर हाल ही में गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है। दो महीने में पाकिस्तान की ओर से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 633 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
 
जिला जम्मू की अखनूर तहसील के केरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान ने सोमवार रात भारी गोलाबारी की, जिसमें सेना के दो जवानों के शहीद व एक के घायल होने की सूचना है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह हरकत आतंकियों की घुसपैठ करवाने के इरादे से की, जिसे नाकाम बना दिया गया। अलबत्ता, इस गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों के लोग सहम गए हैं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने अखूनर के जोगम बट्टल इलाके में शाम करीब साढ़े पांच बजे भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागने शुरू कर दिए। पहले सेना ने संयम बरता, लेकिन जब गोलाबारी की तीव्रता बढ़ने लगी तो भारतीय जवानों ने भी कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया।
 
दुश्मन का मुकाबला करते सेना के दो जवान शहीद व एक घायल हो गया। हालांकि देर शाम तक सेना ने शहादत की पुष्टि नहीं की थी। पीआरओ डिफेंस जम्मू लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि केरी सेक्टर में शाम को पाकिस्तानी गोलाबारी से नुकसान के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अलबत्ता, उन्होंने एक जवान के घायल होने की ही पुष्टि की थी।
 
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की गोलाबारी के जवाब में सेना की सटीक कार्रवाई से सीमा पार भी भारी नुकसान की सूचना है। करीब डेढ़ घंटे तक चली गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि अखनूर के केरी सेक्टर में पाकिस्तान अक्सर खून खराबा करने की मंशा से नापाक हरकत करता रहता है। इस क्षेत्र में कुछ समय पहले आतंकियों ने ग्रेफ के कैंप पर हमला किया था, जिसमें तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी। वर्ष 2017 में इस इलाके में पाकिस्तान ने करीब 12 छोटे-बड़ी वारदात की थीं। इस दौरान सेना की 8 जेकेएलआई के नायक रवि व राइफलमैन राकेश कुमार घायल भी हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: टोंक का थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा गिरफ्तार

प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा

Dev Deepawali festival: देव दीपावली उत्सव में 3D Laser Show के जरिए दिखाया जाएगा काशी का इतिहास

वोट जिहाद के लिए महाराष्‍ट्र आए 125 करोड़, भाजपा नेता किरीट सोमैया का दावा

मणिपुर के जिरीबाम और चुराचांदपुर से हथियार एवं गोला बारूद बरामद

अगला लेख
More