हिंसा में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार, कई क्षेत्रों में कर्फ्यू

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (19:58 IST)
जयपुर। जयपुर के रामगंज थाना इलाके में शुक्रवार रात हुई हिंसक घटनाओं में मारे गए आदिल को सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इसके साथ ही 2 दिन से जारी ​गतिरोध समाप्त हो गया है, हालांकि जयपुर के 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। 
 
जयपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय के अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि हिंसक घटनाओं में मारे गए आदिल के परिजनों ने शव ले लिया और बाद में उसे उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। 
 
इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार आदिल के परिजनों की रजामंदी के बाद मेडिकल बोर्ड से शव पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके घर पर पहुंचा, जहां कुछ समय रखने के बाद जनाजा रवाना हुआ। सुपुर्द-ए-खाक के दौरान शांति समिति के सदस्य, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 
 
उन्होंने बताया कि रामगंज, सुभाष चौक, माणक चौक और गलता गेट थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू अभी भी जारी है। कर्फ्यू में ढील देने के बारे में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद निर्णय लेंगे। फिलहाल कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय नहीं लिया गया है। शांति समिति ने जयपुर पुलिस आयुक्त से कर्फ्यू में ढील देने की मांग की है। 
 
मुस्लिम समाज की कमेटी ने आदिल के परिजन को 1 करोड़ रुपए मुआवजा, आश्रित परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद ही शव को लेने की मांग पुलिस के समक्ष रखी थी। दोनों पक्षों में क्या सहमति हुई है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है। 
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है वहां स्थित सरकारी और निजी स्कूलों में सोमवार को भी अवकाश रहा, वहीं दूसरी ओर जयपुर संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के 14 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 11.59 बजे तक अस्थायी तौर पर बंद रहेंगी। 
 
गौरतलब है कि गत शुक्रवार की रात को एक पुलिसकर्मी द्वारा अतिक्रमण हटाने जाने के दौरान मोटरसाइकल सवार दंपति से तकरार के बाद हिंसक घटनाएं हुई थीं। हिंसक घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हुए। घटनाओं के बाद एहतियात के तौर पर जयपुर के रामगंज थाना इलाके समेत 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में विशाल भारत को मिला विश्वदृष्टि-सम्पन्न नेतृत्व: डॉ. मोहन यादव

डॉक्टरों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा, बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी

J&K Election : जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, जनता से किए कई वादे...

J&K Election : चुनाव मैदान में उतरे 908 उम्मीदवारों में से 40 फीसदी निर्दलीय

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

अगला लेख
More