Teacher thrashes student in Kathua: कठुआ जिले के बनी हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट करने के आरोपित प्रिंसिपल मोहम्मद हफीज व लेक्चरर फारूक अहमद को शिक्षा विभाग ने निलंबित करते हुए जम्मू कार्यालय में अटैच कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपित लेक्चरर को शनिवार देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि प्रिंसिपल की तलाश की जा रही है। उधर, एसडीएम ने रविवार सायं कस्बे के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली।
दरअसल, 10वीं के छात्र ने ब्लैकबोर्ड पर जय श्रीराम लिख दिया था, जिसके बाद आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद हफीज व लेक्चरर अहमद ने उसे लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस दौरान छात्र से पिटाई का मामला तूल पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने कस्बा में कारोबार ठप कर जमकर प्रदर्शन किया, जिसमें व्यापार संगठन के अलावा कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। तनाव बढ़ते देख प्रशासन भी तुरंत हरकत में आया और तत्काल आरोपित लेक्चरर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, प्रिंसिपल अभी भी फरार है।
जांच कमेटी गठित : इसके बाद डीसी ने तीन सदस्यीय एक कमेटी गठित कर दी, जो कि मामले की जांच करेगी। सोमवार से एसडीएम सतीश शर्मा अपने कमेटी सदस्यों के साथ जांच करेंगे। इससे पहले रविवार को एसडीएम सतीश शर्मा ने हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल के प्रभारी के साथ बैठक की। इस दौरान कस्बे के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग व प्रशासनिक कार्रवाई के बाद बनी कस्बा में रविवार को माहौल शांत रहा। सभी प्रशासनिक कार्रवाई का स्वागत करते नजर आए। हालांकि, आरोपित लेक्चरर फारूक अहमद का कहना था कि बच्चे को ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिखने के बाद समझाया गया था, उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई थी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम छात्र को दूसरे छात्र से पिटवाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। इस मामले में दिव्यांग शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाप एफआईआर दर्ज की गई थी। साथ ही शिक्षिका को नोटिस भी जारी किया गया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala