Jammu and Kashmir: आरएस पुरा इलाके में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, महिलाओं के साथ घुसपैठ की कोशिश में आतंकी

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (12:07 IST)
जम्मू। पहली बार जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने एक महिला घुसपैठिये को मार गिराया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि वह आतंकी थी या आम पाकिस्तानी नागरिक। इस बीच कश्मीर में भाजपा के एक नेता के 2 पीएसओ अर्थात अंगरक्षक हथियारों समेत लापता हो गए हैं। सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने आरएसपुरा इलाके में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

ALSO READ: 2001 Indian Parliament Attack : कायराना आतंकी हमले का दिन, जब गोलियों से दहल गया था लोकतंत्र का मंदिर, बाल-बाल बचे थे आडवाणी समेत 200 सांसद
 
सूत्रों के मुताबिक सीमा पार से कुछ लोगों ने भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश की। इलाके में गश्त कर रहे जवानों ने जब संदिग्ध हलचल देखी तो उन्हें चेतावनी दी। लेकिन घुसपैठियों ने इसे अनसुना कर दिया। जब घुसपैठिया भारतीय इलाके में पहुंचा तो जवानों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने लगे। इस बीच एक की गोली लगने से मौत हो गई। सर्च अभियान के बाद पता चला कि घुसपैठिया महिला थी। इसके बारे में एजेंसियां जांच कर रही हैं।

ALSO READ: कश्मीर में अब आतंकियों द्वारा इस्तेमाल होने वाले वाहन व घरों की हो रही जब्‍ती
 
दूसरी ओर कूपवाड़ा जिले में बीती रात से ही एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) व उसका सहयोगी हथियारों के साथ लापता हैं। स्थानीय पुलिस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है, वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी जांच चल रही है। दोनों पुलिसकर्मियों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 व 13 दिसंबर की मध्यरात्रि को ये दोनों पुलिसकर्मी लापता हैं।
 
भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल रशीद जरगर की सुरक्षा में तैनात पीएसओ साकिब तांत्रे व उसका सहयोगी आरिफ अहमद अचानक से लापता हो गए। जांच करने पर पाया गया कि दोनों के हथियार भी वहां से गायब हैं। इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। 
पीएसओ साकिब की तलाश करते हुए पुलिस की एक टीम रात को ही उसके घर पहुंची। जहां पहुंचने पर परिजनों ने बताया कि वह घर आया था, परंतु कुछ ही समय बाद वह वहां से लौट गया।
 
परिजन भी उसका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। वे दोनों अपने हथियारों के साथ गायब हैं। हथियारों के साथ लापता हुए ये पुलिसकर्मी किसी आतंकी संगठन में तो शामिल नहीं हो गए हैं, पुलिस इस लाइन पर भी जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इतना ही कहा जा रहा है कि मामला पूरी तरह से हल होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता। दोनों की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

Tahawwur Rana : तहव्वुर राणा को मिलेगी उसके हर गुनाह की सजा, बनी 5 वकीलों की टीम, जनरल तुषार मेहता अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद

क्या विजय शाह का होगा मंत्री पद से इस्तीफा, CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान

अगला लेख